1 / 8बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 2 / 8नेहा की शादी की फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी रचाई है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 3 / 8नेहा ने मुंबई से दूर दिल्ली में साही अंदाज में शादी की है। नेहा की शादी में कई सेलेब्स भी पहुंचे थे। नेहा की शादी के बाद से सोशल मीडिया पर उनके कई सारे वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 4 / 8नेहा ने शनिवार को दो सेरेमनी में शादी की। गुरूवार सुबह उन्होंने गुरुद्वारा में ब्याह रचाया और फिर शाम को दोस्तों और परिवारवालों के साथ रॉयल सेलिब्रेशन किया। (फोटो: इंस्टाग्राम) 5 / 8इस रॉयल सेलिब्रेशन में नेहा कक्कड़ ने अपनी दुल्हे रोहनप्रीत के लिए गाना गाया। (फोटो: इंस्टाग्राम) 6 / 8साथ ही उनके और बाकी मेहमानों के साथ ठुमके भी मारे।नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोमांस सभी को पसंद आ रहा है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 7 / 8शादी से पहले ही नहीं बल्कि शादी के दिन और रस्मों के दौरान भी देखने को मिला, दोनों पूरा समय एक दूसरे का थामे हुए थे। रोहनप्रीत नेहा पर जान छिड़कते हैं और ये बात उनकी शादी की वीडियोज से साफ है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 8 / 8शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन में नेहा और रोहनप्रीत के कई करीबी शामिल हुए थे. ऐसे में सभी की खुशी देखते ही बन रही है, सभी ने खुशी-खुशी दूल्हा-दुल्हन संग पोज किया। (फोटो: इंस्टाग्राम)