1 / 7अपने गानों से धूम मचाने वाली नेहा कक्कड़ फैंस के दिलों में राज करती हैं। नेहा ने अपने अब तक के करियर में एक से एक बेहतरीन गाने गाए हैं। 2 / 7नेहा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। अब खबरों की मानें तो नेहा कक्कड़ जल्द शादी करने वाली हैं।3 / 7नेहा कक्कड़ अपने दोस्त रोहनप्रीत सिंह के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं। इसी बीच नेहा की एक फोटो वायरल हो रही जो उनके रोके की बताई जा रही है।4 / 7हनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने लिखा, “क्या हो रहा है? गुड मॉर्निंग।” 5 / 7इसके साथ रोहनप्रीत सिंह ने काले रंग का हार्ट इमोजी बनाया, साथ ही स्माइलिंग इमोज बनाई। रोहनप्रीत की इस फोटो पर नेहा कक्कड़ ने कॉमेंट करते हुए लिखा, “बेबी, तुम बेस्ट हो।”6 / 7बता दें कि रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि दोनों का रोका हो चुका है। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। 7 / 7हालांकि, नेहा कक्कड़ या रोहनप्रीत सिंह की ओर से इसपर अभी तक न तो कोई बयान सामने आया है और न ही रिएक्शन।