1 / 6एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' का प्रोमो वीडियो शेयर किया है।2 / 6'नो फिल्टर नेहा' के छठे सीजन को लेकर नेहा धूपिया बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं।3 / 6इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया के फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।4 / 6शो के वीडियो में नेहा अपने वॉचमैन से सवाल पूछती नजर आ रही हैं, वीडियो पोस्ट करते हुए नेहा ने कैप्शन भी लिखा है।5 / 6नेहा ने हैशटैग #nofilterneha के साथ लिखा है की वो शो के सीजन 6 के साथ वापसी कर रही हैं।6 / 68 एपिसोड वाला ये शो बेहद शानदार होने जा रहा है, शो में कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और रश्मिका मंदाना के होने की खबरें सामने आ रही हैं।