1 / 6अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक इस दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब इंजॉय कर रही हैं और बहुत जल्द क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बच्चे को जन्म देने वाली हैं2 / 6हाल ही में प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने बताया है कि उन्हें 'विटामिन सी' यानी 'विटामिन समुद्र' की अच्छी खुराक की जरूरत है3 / 6नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह काली बिकनी में रेत पर लेटी नजर आ रही हैं4 / 6नताशा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मुझे बस अच्छी खुराक में विटामिन सी(समुद्र) लेने की जरूरत है5 / 6गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की मंगेतर मां बनने वाली हैं6 / 6हाल ही में नताशा ने आधिकारिकतौर पर एलान किया था कि वह मां बनने वाली हैं