1 / 5बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तैयारियां पूरे जोरो पर हैं, इस दौरान अंबानी फैमिली प्रियंका-निक की वेडिंग अटेंड करने जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस पहुचें हैं।2 / 5प्रियंका और निक के वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा संग जोधपुर एयरपोर्ट पर नजर आए।3 / 5बता दें कि 2 दिसंबर को प्रियंका और निक सात फेरे लेंगे। शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाजों से होगी।4 / 5आपको बता दे मेहमान अपने साथ कैमरे वाले मोबाइल फोन लेकर वेन्यू पर नहीं जा सकेंगे।5 / 5उनका फोन लेकर उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाएगा, जिसके आधार पर वे शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद अपना फोन वापस ले सकेंगे।