Mitron Song Kamariya: जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की घूमती 'कमरिया' का चला जादू

By ललित कुमार | Updated: September 1, 2018 14:19 IST2018-09-01T14:19:54+5:302018-09-01T14:19:54+5:30

Next

जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की फिल्म 'मित्रों' का नया गाना 'कमरिया' आज मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

इस गाने में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा अपनी 'कमरिया' हिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

गाने सुनने के बाद आप अपने क़दमों को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।

गाना रिलीज़ करने से पहले ही कमरिया सॉन्ग का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था।

नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

बता दें यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पिल्ली चोपुल्लू' का हिंदी रीमेक है। फिल्म 'मित्रों' 14 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

पहली बार इस फिल्म के जरिए जैकी भगनानी और कृतिका कामरा एक दुसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

इस फिल्म जैकी भगनानी और कृतिका कामरा के अलावा नीरज सूद, शिवम पारीख और प्रतीक गांधी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

कृतिका कामरा इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करने जा रही हैं।