1 / 5Akshay Kumar Movie Mission Raniganj Day 1: टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' कल 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।2 / 5फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.8 करोड़ की कमाई की है।3 / 5अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म 'ओएमजी 2' ने 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि फिल्म छुट्टियों के दौरान (स्वतंत्रता दिवस पर) रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से हुई और फिर भी यह पहले दिन दोहरे अंक में रही।4 / 5यह फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्होंने नवंबर 1989 में भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित, मिशन रानीगंज में परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में थीं।5 / 5मिशन रानीगनज का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने किया है।