1 / 10संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों की सफलताओं की कई कहानियां इंटरनेट पर वायरल हो रही है। 2 / 10इनमें से एक कहानी ऐश्वर्या श्योराण की भी है जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 93वां स्थान हालिस किया है।3 / 10ऐश्वर्या की कहानी का बेहद दिलचस्प मोड़ ये है कि इन्होंन ग्लैमर की दुनिया छोड़ कर सिविल सेवा की तरफ रुख किया और फिर इसमें सफलता हासिल की।4 / 10दरअसल, ऐश्वर्या श्योराण एक सफल मॉडल रह चुकी हैं, जो साल 2016 मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रही हैं।5 / 10अपने सेलेक्शन के बाद ऐश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनको मॉडलिंग करते देखने का सपना उनकी मां है।6 / 10ऐश्वर्या की मां ने पूर्व मिस वर्ल्ड व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नाम पर उनका नाम इसलिए ही रखा था क्योंकि वो भी एक दिन इसी तरह अपनी पहचान बनाए।7 / 10ऐश्वर्या ने कहा की उनकी मां भी उन्हें मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती हैं। वैसे वह मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी।8 / 10 लेकिन उनका हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना एक सपना था। इसके लिए मैंने मॉडलिंग करियर से थोड़ा ब्रेक लेकर सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी।9 / 10मॉडलिंग से निकलकर आईएएस बनने का सपना पूरा करना आसान नहीं था लेकिन असंभव भी नहीं था। 10 / 10