1 / 9तनुश्री दत्ता के बाद एक के बाद एक एक्ट्रेस मी टू कैंपेन के तहत आवाज उठा रही हैं। जी हां अब हाल ही में एक्ट्रेस रैचल वाइट ने भी डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।2 / 9रैचल वाइट के द्वारा दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने साजिद खान को लेकर कई बातों के खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर आपको शायद यकीन न हो।3 / 9रैचल कहती हैं कि फिल्म हमशकल्स के ऑडिशन के दौरान साजिद ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था।4 / 9इसके बाद रैचल कहती हैं कि उन्होंने घर पर आने के लिए साजिद को मना किया था, लेकिन साजिद ने उन्हें कहा मेरी मम्मी है घर आप सेफ हो ऐसा कुछ नहीं है।5 / 9रैचल जब साजिद के घर पहुची तो साजिद नौकर उन्हें सीधे उन्हें बेडरूम की तरह ले गया। रैचल बताती हैं कि जब वो बेडरूम में पहुंची तो साजिद उनकी चेस्ट की तरफ देख रहे हैं।6 / 9इसके बाद साजिद ने रैचल से कहा अपने कपड़े उतारों मुझे आपको 2 पीस में देखना है, इसके बाद रैचल कहती है कि मेरी एजेंसी ने आपको तस्वीरें भेजी हैं।7 / 9असल में साजिद ने रैचल से कहा कि मेरी फिल्म में बिकीनी शॉट्स हैं तो मुझे देखना की आपकी बॉडी कैसी है और आपका कम्फर्ट लेवल कैसा है।8 / 9इसके बाद रैचल कहती है कि अगर आप कम्फर्ट लेवल की बात कर रहे हो और मेरी फिटनेस चेक करनी है तो आप मुझे अपने ऑफिस में बुलाओ में वहा बिकीनी में परेड करूंगी, लेकिन घर में नहीं।9 / 9इसके बाद सारी बातों को साइड में रखने के बाद साजिद रैचल से कहते हैं कि 5 मिनट में मुझे सिड्यूस करो इसके बाद आपका इस फिल्म में सिलेक्शन हो जाएगा, लेकिन रैचल ने इन सब बातों को करने से इंकार किया और वहां से चली गई।