मिनिषा लांबा ने साजिद खान को 'जानवर' कहा, मी-टू आंदोलन पर कही ऐसी बात

By शिवेंद्र राय | Published: January 19, 2023 12:05 PM2023-01-19T12:05:59+5:302023-01-19T12:07:57+5:30

बॉलीवुड में मिनिषा लांबा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में 'यहाँ' फिल्म से की थी। एक इंटरव्यू में मिनिषा लांबा ने कहा, "साजिद खान एक जानवर है। उसके बारे में जितना कम कहा जाए उतना ही अच्छा है।"

Minissha Lamba calls Sajid Khan creature also discuss MeToo movement | मिनिषा लांबा ने साजिद खान को 'जानवर' कहा, मी-टू आंदोलन पर कही ऐसी बात

साजिद पर पहले भी लगे हैं यौन शोषण के आरोप

Highlightsसाजिद खान पर मिनिषा लांबा का बयानमिनिषा लांबा ने साजिद खान को जानवर कहासाजिद पर पहले भी लगे हैं यौन शोषण के आरोप

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने मी टू आंदोलन पर बात करते हुए फिल्म निर्देशक साजिद खान को 'जानवर' कहा। एक इंटरव्यू में मिनिषा लांबा से जब साजिद खान के बारे में सवाल किया गया तो उन्हेंने कहा, "साजिद खान एक जानवर है।  उसके बारे में जितना कम कहा जाए उतना ही अच्छा है।"

अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने मी टू आंदोलन पर अपनी राय रखते हुए कहा, "महिलाओं को लेकर हुआ मी टू आंदोलन बहुत ज्यादा आवश्यक था। इसकी वजह से अब बात करने का तरीका बदल गया है। यह एक क्रांति थी जो कि लंबे समय से होने वाली थी और वह उस स्तर पर पहुंच कर हुई जब इसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया।"

कौन हैं मिनिषा लांबा

बॉलीवुड में मिनिषा लांबा ने अपने करियर की शुरुआत साल  2005 में 'यहाँ' फिल्म से की थी। इस फिल्म को शूजित सरकार ने निर्देशित किया था। साल 2008 में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की 'फिल्म बचना ए हसीनो' में काम किया।  उनका अगला मुख्य किरदार श्याम बेनेगल की फिल्म वेल डन अब्बा में था। मिनिषा लांबा ने कॉर्पोरेट, रॉकी: द रेबेल, एंथनी कौन है, हनीमून ट्रेवेल्स प्राइवेट लिमिटेड, अनामिका, शौर्य और दस कहानियां में सह सह-अदाकारा की भूमिका निभाई। 

कौन हैं साजिद खान

साजिद खान बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक हैं और उन पर कई महिलाओं ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मी टू मूवमेंट के दौरान उनका नाम काफी उछला था। साजिद ने इस साल रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया। बिग बॉस में उनकी मौजूदगी भी विवादित रही और साजिद खान पर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा भी काफी हमलावर थीं। वह लगातार साजिद खान को घर से बेघर करने की मांग कर रही थी। उन्होंने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में यौन शोषण की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

बता दें कि साजिद खान अब अपनी मर्जी से बिग बॉस शो बीच में ही छोड़कर बाहर आ गए हैं। इस शो से उन्होंने अपनी छवि सुधारने का भी काम किया।  'बिग बॉस- 16' से बाहर आने से पहले साजिद इमोशनल हो गए थे। उन्होंने हाथ जोड़कर रोते हुए कहा, 'मेरे जिनसे भी झगड़े हुए हैं, उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। आप लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया।'

साजिद खान ने फिल्म ‘100 परसेंट’ की शूटिंग के लिए बिग बॉस शो बीच में ही छोड़ा।
 

Web Title: Minissha Lamba calls Sajid Khan creature also discuss MeToo movement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे