1 / 4अभिनेता अनुपम खेर ने चर्चा पर आधारित अपने नये शो 'मंजिलें और भी हैं' की घोषणा की है जिसका प्रसारण शुक्रवार से उनके यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।2 / 4 खेर ने बुधवार रात को अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर खबर साझा करते हुए लिखा, ‘‘दोस्तो, मेरा नया शो (चैट शो) ‘मंजिलें और भी हैं’ जल्द आ रहा है। 3 / 4मेरे यूट्यूब चैनल पर।’’ खेर के मुताबिक, ‘‘क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे इस प्रेरक शो पर पहले मेहमान कौन होंगे?4 / 4 सही नाम का अनुमान लगाने वाले को बड़ा इनाम मिलेगा।’’ इससे पहले अनुपम खेर ने कलर्स चैनल पर ‘द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है’ को प्रस्तुत किया था। खेर 11 नवंबर को रिलीज होने वाली सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी दिखाई देंगे।