1 / 8मलाइका अरोड़ा इन दिनों लगातार अपनी हॉट तस्वीरों और शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं।2 / 8इसी बातों से हटकर मलाइका ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बिकीनी तस्वीरें शेयर की हैं, इस तस्वीर में मलाइका अंडरवॉटर तैरते हुए नजर आ रही हैं।3 / 8मलाइका की इस फोटो को अपर नहीं बल्कि अंडर वॉटर से क्लिक किया गया है। पानी के ऊपर तैरते हुए मलाइका की पानी के अंदर से फोटो ली गई हैं। 4 / 8इस फोटो पर फराह खान ने कमेंट किया। फराह ने लिखा, 'अब पानी के नीचे से ये तस्वीर किसने खींची हैं?' इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने फराह खान को रिप्लाई करते हुए स्माइली बनाई है और लिखा है, 'कमीनी'।5 / 8हलांकि फराह ने मलाइका के इस रिप्लाई पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। मगर लोग उनकी इस कंवर्सेशन का मजाक उड़ाया है। 6 / 8कुछ दिनों पहले ये खबर आ रही थी कि मलाइका अरोड़ा जल्द ही अर्जुन कपूर से शादी करने जा रही हैं। 7 / 8वहीं मलाइका ने इस बात को सिरे से खारिज करके बस अफवाह बताया था।8 / 8वहीं हाल ही में अर्जुन कपूर ने कहा कि मलाइका उनकी जिंदगी में अहम रोल रखती हैं।