1 / 5आज यानि 25 दिसंबर को पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहा है। इसी अवसर पर पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अपने आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूँ' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)2 / 5फिल्म 'मैं हूं अटल' में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते नजर आएंगे। (फोटो: इंस्टाग्राम)3 / 5पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और एक मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो अटल बिहारी वाजपेयी के गेटअप में नजर आ रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)4 / 5पंकज त्रिपाठी ने अपने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा- 'अटल' जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं. स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है. #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर 2023.'। (फोटो: इंस्टाग्राम)5 / 5 फिल्म 'मैं अटल हूं' को उत्कर्ष नैथानी ने लिखा है और फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)