1 / 8हाल ही में माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं । माधुरी दीक्षित का लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी वायरल हो रहा है।2 / 8इन तस्वीरों में माधुरी दीक्षित रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं । माधुरी दीक्षित ने ड्रेस के साथ मैचिंग जूलरी भी कैरी की है, जो उनके लुक को और बढ़ा रहे हैं।3 / 8माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अवतार में तहलका मचाती रहती हैं।4 / 8माधुरी दीक्षित ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से की थी।5 / 880 और 90 के दशक मे इन्होने स्वयं को हिन्दी सिनेमा मे एक प्रमुख अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना के रूप मे स्थापित किया। उनके लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू था माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गयी।6 / 8माधुरी को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिये चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है।7 / 8 इन सभी पुरुस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान 'पद्मश्री' से सम्मनित किया गया।8 / 8माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। माधुरी दीक्षित के इंस्टाग्राम पर 24.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।