1 / 6बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, इसी के बीच राजकुमार राव की नई फिल्म 'मालिक' का पोस्टर रिलीज किया गया है।2 / 6फिल्म का पोस्टर राजकुमार राव के जन्मदिन के दिन 31 अगस्त को रिलीज किया गया है।3 / 6फिल्म स्त्री 2 की सफलता के बाद से एक्टर राजकुमार की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है, राजकुमार को बॉलीवुड का वर्सटाइल एक्टर माना जाता है।4 / 6राजकुमार बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में कर चुके हैं जैसे 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'श्रीकांत' और 'स्त्री 2'।5 / 6एक्टर ने अपनी शुरुआत साल 2010 में फिल्म लव सेक्स और धोखा से की थी।6 / 6पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर राजकुमार ने लिखा है, 'मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है। शूट शुरू हो चुका है, जल्द ही मुलाकात होगी।' फिल्म के पोस्टर में आप देखेंगे की राजकुमार राव पुलिस जीप के ऊपर खड़े हैं और उनके हाथ में बंदूक है।