1 / 5थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।2 / 5वीकडे की बात करें तो चौथे दिन फिल्म ने 41.55 करोड़, पांचवे दिन 35.7 करोड़ और छठे दिन दशहरे पर 31.50 करोड़ की कमाई की है।3 / 5फिल्म 'लियो' वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और भारत में फिल्म 248.60 करोड़ की कमाई कर चुकी है।4 / 5फिल्म लियो में थलापति विजय के अलावा तृषा कृष्णन और संजय दत्त लीड रोल में हैं।5 / 5फिल्म में एक्टर संजय दत्त आपको नेगिटिव किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।