1 / 6थलापति विजय की फिल्म 'लियो' सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।2 / 6वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में लियो ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।3 / 6वहीं फिल्म 'लियो' भारत में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।4 / 6ओपनिंग डे पर फिल्म ने भारत में 64.8 करोड़ का बिजनस किया था।5 / 6बॉक्स ऑफिस पर लियो तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज हुई है।6 / 6थालापति विजय की फिल्म लियो 350 करोड़ के बजट में बनी है।