1 / 8हाल ही में आरती सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। टीवी सीरियल एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। 2 / 8इन तस्वीरों में आरती सिंह ग्रीन कलर की पोल्का डॉट बिकिनी में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं। खुले बालों के साथ उन्होंने ओवरसाइज्ड सनग्लासेस पहन रखे हैं। 3 / 8आरती सिंह पूल में ब्रेकफास्ट का आनंद ले रही हैं। उन्होंने ऑरेंज जूस के साथ तरबूज का एक टुकड़ा हाथ में लेकर बेहद ग्लैमरस अंदाज में फोटोज खिंचवाते नजर आ रही हैं। 4 / 8आरती सिंह ने कैप्शन में लिखा- ‘अच्छा, बहुत से लोगों को तैरते हुए ब्रेकफास्ट के साथ पोस्ट करते हुए देखने के बाद, मैं भी उत्साहित थी।‘ 5 / 8आरती सिंह ने इससे पहले ब्लू मोनोकिनी में तस्वीरें शेयर की थीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही मिनटों में वायरल होने लगी हैं6 / 8आरती सिंह मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और मशहूर एक्टर गोविंदा की भांजी हैं।7 / 8आरती ने अपने अभिनय की शुरुआत 2007 में जी टीवी के सीरियल 'मायका' में 'सोनी' के किरदार से की थी। एकता कपूर के सीरियल 'परिचय – नई जिंदगी के सपनों का' में सीमा के किरदार से आरती ने हिंदी टेलेविजन में अपना नाम कमाया था।8 / 8आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आरती सिंह के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।