1 / 7सलमान खान अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।2 / 7ट्रेलर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म में सलमान खान रोमांस, ड्रामा और एक्शन करते नजर आने वाले हैं।3 / 7दर्शकों को सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांस काफी पसंद आने वाला है।4 / 7फिल्म के गाने 'नाइयो लगदा' और 'बिल्ली बिल्ली' दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।5 / 7ट्रेलर में सलमान विलेन बने एक्टर जगपति बाबू और विजेंद्र सिंह से लड़ते नजर आते हैं।6 / 7एक्शन के शौकीन फैंस के लिए सलमान की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan अच्छी साबित हो सकती है।7 / 7फिल्म में सलमान ने फिर अपनी शर्ट उतारी है और उनकी फिटनेस देखकर फैंस हैरान हैं।