1 / 6सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने वीकेंड पर धुआंधार कमाई की है।2 / 6फिल्म KKBKKJ ने 23 अप्रैल को 26.25 करोड़ की कमाई की है, ये आंकड़े sacnilk वेबसाईट के अनुसार दिए गए हैं।3 / 6फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अब तक कुल 64.25 करोड़ का बिजनस कर चुकी है।4 / 6जल्दी ही सलमान की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है।5 / 6ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म KKBKKJ ने धीमी शुरुआत की लेकिन वीकेंड पर फिल्म अब अच्छा कमाल दिखा रही है। Credit: Youtube6 / 6फिल्म ने जिस तरह तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, इस हिसाब से फिल्म जल्दी ही नए रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है।