1 / 6 'केजीएफ : चैप्टर 1' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कन्नड़ सुपरस्टार यश मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस के बीच घिरे नजर आए। 2 / 6यश के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस सेल्फी लेने के लिए बेताब नजर आए। 'केजीएफ : चैप्टर 1' की सफलता के बाद फैंस इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।3 / 6 कुछ दिन पहले ही 'केजीएफ : चैप्टर 2' का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे लोगों ने खासा पसंद किया। 4 / 6यश इस फिल्म में रॉकी नामक एक युवक का किरदार निभा रहे हैं। जिसका मकसद दुनिया और सोने की खान जीतना है। 5 / 6 फिल्म के पहले पार्ट को जिस तरह से खत्म किया गया था, उससे यह बात तो साफ हो गई थी कि फिल्म का दूसरा भाग भी रिलीज किया जाएगा।6 / 6 इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में रवीना रमिका सेन की भूमिका में नजर आएंगी।