1 / 8हॉलीवुड के कई स्टार्स को मौत की खबरों के बाद अब बॉलीवुड से भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की खबरें सामने आने लगी हैं,2 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस और असिस्टेंड डायरेक्टर जोया मोरानी (Joa Morani) के कोरोना (Covid- 19) पॉजिटिव होने की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है3 / 8 कोरोना के लक्षणों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।4 / 8जहां जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। 5 / 8इससे पहले उनकी पहली बेटी शजा मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।6 / 8इस बिल्डिंग में कुल नौ लोग रहते हैं। इन सभी का अब कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा। नानावती अस्पताल में डाक्टर्स की निगरानी में जोआ मोरानी का ख्याल रखा जा रहा है। 7 / 8शाजिया का इसी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज किया जा रहा है। 8 / 8वहीं म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन जल्द ही मोरानी के घर को सैनिटाइज करेगी।