करणवीर बोहरा दूसरी बार बने पिता, लिखा-मेरी तीन देवियां हैं, लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती..., देखें फोटो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 21, 2020 21:00 IST2020-12-21T20:57:10+5:302020-12-21T21:00:01+5:30

अभिनेता करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू के घर सोमवार को एक नन्ही परी ने जन्म लिया।

बोहरा और सिद्धू पहले से ही जुड़वां बेटियों राया बेला और वियना (4) के माता-पिता हैं।

बोहरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिनमें उन्होंने नवजात बच्ची को गोद में लिया हुआ है और साथ में उनकी जुड़वा बेटियां भी नजर आ रही हैं।

रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा ले चुके बोहरा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि वह बता नहीं सकता कि उन्हें कितनी खुशी हो रही है और अब वह तीन बच्चियों के पिता हैं।

अपनी बेटियों को तीन देवी बताते हुए बोहरा ने कहा कि जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती थी।

‘‘ भगवान इन परियों के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं इनकी अच्छे से देखभाल करूंगा,क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं। मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती ...’’ (सभी फोटो इंस्टाग्राम)

















