1 / 5पार्श्व गायिका कनिका कपूर कारोबारी गौतम हाथीरमानी के साथ परिणय सूत्र में बंध गयी हैं। लंदन में हुए इस शादी समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। (फोटो इंस्टाग्राम)2 / 5 ‘‘बेबी डॉल’’ और ‘‘चिट्टिया कलाइयां’’ जैसे हिट गीत देने वाली 43 वर्षीय गायिका ने शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना जबकि हाथीरमानी ने हल्के क्रीम रंग की शेरवानी पहनी। (फोटो इंस्टाग्राम)3 / 5कपूर के गायक मित्र मनमीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर दंपति की तस्वीर साझा की। सिंह ने लिखा, ‘‘ईश्वर करे आपकी यात्रा आगे भी उतनी शानदार हो जितने की आप दोनों हो...नवविवाहित कनिका कपूर और गौतम हाथीरमानी।’’ (फोटो इंस्टाग्राम)4 / 5गायक-संगीतकर शेखर रवजियानी ने भी शादी की एक तस्वीर पोस्ट की है। (फोटो इंस्टाग्राम)5 / 5कपूर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी समारोह की कई तस्वीरें साझा की थी। यह गायिका की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कारोबारी राज चंदोक से शादी की थी। (फोटो इंस्टाग्राम)