'मणिकर्णिका' की रिलीज से पहले कुछ इश अंदाज में नजर आईं कंगना, देखें शानदार फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 24, 2019 16:04 IST2019-01-24T16:04:45+5:302019-01-24T16:04:45+5:30

मणिकर्णिका' 25 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है

ऐसे में झांसी की रानी का रोल कर रहीं अभिनेत्री कंगना फिल्म के प्रमोशन में जनकर बिजी चल रही हैं

हाल ही में वह एक ज्वैलरी के उद्घाटन में पहुंची थीं

गोल्डन साड़ी में वह कहर ढाती नजर आईं

कंगना हमेशा की तरह से बेहद खूबसूरत लग रही थीं

फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है

















