Emergency: ओटीटी पर कंगना रनोट की 'इमरजेंसी', जानें कब और कहां देख सकते हैं
By संदीप दाहिमा | Updated: February 21, 2025 13:40 IST2025-02-21T13:30:28+5:302025-02-21T13:40:01+5:30

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी।

यह फिल्म अपने सेंसर प्रमाणपत्र तथा सिख समुदाय को गलत ढंग से प्रस्तुत करने के आरोपों के कारण विवादों में रही और कई बार रिलीज टलने के बाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

आपातकाल के समय पर आधारित इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।

वह इसकी निर्देशक एवं निर्माता भी हैं। रनौत ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा , 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर ...

कंगना के फैंस को फिल्म में उनका किरदार काफी पसंद आया है, एक बार फिर आप नेटफ्लिक्स पर इमरजेंसी फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

















