1 / 6बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की भाभी ऋतु रनौत ने बेटे को जन्म दिया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी को गोद में लेकर फोटोज शेयर की हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6कंगना बुआ बन हई हैं और खुशी के मारे अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6कंगना रनौत ने नन्हे मेहमान का नाम भी शेयर किया है, उन्होंने बच्चे का नाम अश्वथामा रणौत रखा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई @aksht_ranaut और उनकी धर्मपत्नी @ritu_ranaut002 को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रनौत ( Ashwatthama Ranaut) रखा है।6 / 6आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशिर्वाद दे, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बाँटते हैं 🙏 आपके आभारी रनौत परिवार। (फोटो- इंस्टाग्राम)