1 / 8हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने हेयर कट का वीडियो पोस्ट किया है। (Photo: Instagram)2 / 8एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य कैंसर के मरीजों की मदद के लिए आगे आईं हैं। (Photo: Instagram)3 / 8उन्होंने कैंसर के मरीजों के लिए अपना सिर मुंडवा लिया है और वजह बताई है की वो कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने के लिए इन्हें दान करेंगी। (Photo: Instagram)4 / 8साथ ही उन्होंने अपने मुंडन का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, 'सरप्राइज मैं यह कई सालों से ये करना चाहती थी, लेकिन ऐसा करने के लिए जरूरी मोटिवेशन नहीं मिला और अब सिर मुंडवाने के बाद आजादी से और अच्छे से काम करने में मदद मिलेगी।' (Photo: Instagram)5 / 8इसके आलावा जया ने वीडियो में कहा की उनकी फैमिली हमेशा ये चाहती थी की वो लंबे बाल रखें। (Photo: Instagram)6 / 8जया काफी लंबे समय इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और लोग उनको काफी पसंद करते हैं। (Photo: Instagram)7 / 8जया क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से, थपकी प्यार की, झांसी की रानी, कैसा ये प्यार है जैसे कई हिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। (Photo: Instagram)8 / 8जया के सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं जिनमें वो जरूरतमंदों की मदद करती नजर आ रही हैं। (Photo: Instagram)