Jawan Prevue Out: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज, दमदार एक्शन से भरपूर
By संदीप दाहिमा | Updated: July 10, 2023 13:23 IST2023-07-10T13:16:48+5:302023-07-10T13:23:21+5:30

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज हो गया है।

फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने जा रही है।

वहीं शाहरुख की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज होने वाला है।

फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है।

प्रीव्यू में शाहरुख डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं की "मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं, मैं अच्छा हूं या बुरा हूं, पुण्य हूं या"।

















