1 / 9दिवंगत एक्टेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह फिर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।2 / 9खुशी कपूर के फैन्स के नाम से कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स बने हैं जिससे पता चलता है कि फिल्मों में आने से पहले ही खुशी की अच्छी फैन फॉलोइंग है।3 / 9खुशी कपूर के लुक्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह ज्यादातर समय वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं।4 / 9खुशी ने बताया कि उन्हें छोटी उम्र से ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है जिससे वह खुद को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हो पाती थीं।5 / 9खुशी ने कहा था, 'मैं अपनी मम्मी और बहन की तरह नहीं लगती हूं तो इसलिए लोग मेरा कई बार मजाक बनाते थे।6 / 9खुशी ने आगे कहा था, 'मुझे समझ नहीं आता इसे कैसे हैंडल करूं।7 / 9बता दें कि खुशी कपूर परिवार में सबसे छोटी हैं इसलिए वह बोनी कपूर की भी चहेती हैं। अर्जुन और जाह्नवी कई बार बता चुके हैं कि खुशी, पापा की सबसे फेवरेट चाइल्ड है।8 / 9हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने खुशी को लेकर कहा, 'मैं थोड़ी नासमझ हूं, लेकिन खुशी छोटी होकर भी ज्यादा समझदार और प्रोटेक्टिव है'।9 / 9फोटो प्रूफ दे रही हैं कि खुशी जाह्मवी से खूबसूरती में कम नहीं हैं