पिता जगदीप को अंतिम विदाई देने पहुंचे जावेद जाफरी, फिल्म शोले के किरदार 'सूरमा भोपाली' से दर्शकों को बनाया था दीवाना, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: July 9, 2020 15:49 IST2020-07-09T13:32:54+5:302020-07-09T15:49:27+5:30

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है।

कल रात उनका निधन अपने मुंबई के घर में हुआ।

एक्टर जगदीप के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड कलाकार जॉनी लीवर भी पहुंचे।

अंतिम संस्कार में एक्टर जगदीप का परिवार और उनके करीबी लोग भी पहुंचे।

उनके बेटे जावेद जाफरी अपनी पत्नी के साथ अंतिम विदाई की तैयार करते नजर आए।

फिल्म शोले के किरदार 'सूरमा भोपाली' से एक्टर जगदीप ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली थी।

एक्टर जावेद जाफरी और उनके परिवार के लिए ये बेहद मुश्किल समय है।


















