Jabariya Jodi Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिती चोपड़ा की 'जबरिया जोड़ी' एक बार फिर आएगी नजर, ट्रेलर में दिखी लव केमिस्ट्री
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2019 17:00 IST2019-07-01T16:59:23+5:302019-07-01T17:00:21+5:30

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।

मोस्ट अवेटेड इस फिल्म का इंतजार लोगों को इसलिए भी था क्योंकि इसमें दूसरी बार परिणीति और सिद्धार्थ एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।

इसके पहले सिद्धार्थ और परिणीति फिल्म हंसी तो फंसी में दिख चुके हैं।

दो मिनट 58 सेकेंड के इस ट्रेलर की शरुआत होती है सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री से जो ये बताते हैं कि बिहार में तीन तरह की जोड़िया होती हैं।

एक लव मैरिज वाली दूसरी अरेंज मैरिज वाली और तीसरी वो जो दहेज लेना चाहते हैं उनकी जबरियां जोड़ी। इसके बाद कहानी का प्लॉट सेट हो जाता है।

ट्रेलर में परिणीति की एंट्री से ही आपको समझ आ जाएगा कि वो काफी बोल्ड और बेबाक अंदाज की हैं।

अब ट्रेलर से ये समझ आता है कि जबरियां शादी करवाने वाले सिद्धार्थ से परिणीति को प्यार हो जाता है। मगर सिद्धार्थ को नहीं होता। ट्रेलर काफी रंग-बिरंगा है। कहीं-कहीं जोक्स और लाइनर्स भी ठीक-ठाक है।

बालीजी मोशन पिक्चर्स की ओर से बनी ये फिल्म आगामी 2 अगस्त को रिलीज होगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिती चोपड़ा के अलावा जावेद जाफरी में फिल्म में अहम रोल अदा करते दिखेंगे।

अपारशक्ति खुराना भी इस फिल्म में हैं।

















