यादगार बना सुशांत सिंह राजपूत का इंस्टाग्राम अकाउंट, फोटो देखकर जानिए इसका कारण
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 19, 2020 16:35 IST2020-06-19T16:35:27+5:302020-06-19T16:35:27+5:30

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Susant Singh Rajput) के निधन के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं

सुशांत के निधन के 5 दिन बाद इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को मैमोरी बना दिया है, इंस्टाग्राम (Instagram) ने उनके नाम के आगे रिमेंबरिंग (Remembering) लिख दिया है

इसके साथ ही अब उनका अकाउंट एक यादगार के तौर पर इंस्टाग्राम पर रहेगा

इंस्टाग्राम (Instagram) की पॉलिसीज के मुताबिक, किसी भी सेलिब्रिटी की मौत के बाद उनके अकाउंट को मेमोरलाइज्ड कर दिया जाता है

साथ ही स्टार के नाम के आगे रिमेंबरिंग लिख दिया जाता है

मेमोरलाइज्ड अकाउंट्स होने के बाद एक तरह से अकाउंट के सभी राइट्स खत्म कर दिए जाते हैं,सुशांत के अकाउंट में अब किसी भी तरह के परिवर्तन नहीं किए जा सकेंगे,न तो अब कोई भी फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी न ही रिमूव की जा सकेगी

















