1 / 7अभिनेत्री अवनीत कौर लॉकडाउन के दौरान अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। 2 / 7अवनीत कौर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। 3 / 7न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अवनीत ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान परिवार वालों के साथ समय बिता रही हैं।4 / 7अवनीत ने कहा कि मुझ पर इस समय किसी तरह का दबाब नहीं है, इस वजह से मैं नई चीजें करने की कोशिश कर रही हूं। 5 / 7बता दें कि एक करोड़ से ज्यादा लोग अवनीत को इंस्टा पर फॉलो करते हैं। 6 / 7कुछ दिन पहले ही अवनीत अपनी फेवरेट स्टार आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर से मिलीं थी।7 / 7अवनीत कौर की खूबसूरती, प्यारी स्माइल और एक्टिंग लाखों दीवाने हैं।