1 / 7मशहूर टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थी, जहां उनका निधन हो गया। मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे उनके निधन की खबर सामने आई है।2 / 7अभिनेता शिशिर शर्मा ने फेसबुक पोस्ट जरिए रीता भादुड़ी के निधन की खबर दी। 3 / 7 उन्होंने लिखा, 'हमें आपको यह सूचित करने के लिए गहरा अफसोस है कि रीता भादुड़ी अपनी यात्रा के लिए आगे बढ़ गई हैं।4 / 7अंतिम संस्कार संस्कार 17 जुलाई, मंगलवार 12 बजे दोबारा श्मशान मैदान, पारसी वाडा रोड, परशिवाड़ा, चक्रला, अंधेरी पूर्व में आयोजित किया जाएगा।5 / 7बताया जा रहा है कि वह बीते 10 दिनों से आईसीयू में भर्ती थी। एक्टर अमित बहल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था, रीताजी पिछले 10 दिनों से सुजय अस्पताल में हैं। 6 / 7भादुड़ी के करियर की बात करें तो वह पांच दशकों टेलीविजन की दुनिया में छाई हुई हैं। अभी हाल ही में उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' में देखा गया था।7 / 7बता दें कि बीते वर्ष ही ही इस बात का खुलासा हुआ था कि उनकी किडनी काफी कमजोर हो गई है। इसके कारण उन्हें हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना पड़ता था।