1 / 7हाल ही में मलाइका अरोड़ा आईं और अर्जुन कपूर करण जौहर के घर पर स्पॉट हुए हैं।2 / 7अर्जुन कपूर इस दौरान वाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आए।3 / 7वहीं मलाइका भी अर्जुन को फॉलो करते हुए वाइट टी-शर्ट में नजर आईं।4 / 7अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को एक साथ देख गया है।5 / 7इस दौरान करीना कपूर खान भी करण जौहर के घर स्पॉट हुईं।6 / 7करिश्मा कपूर भी अलग अंदाज़ में करण जौहर के घर के बाहर गाड़ी में नजर आईं।7 / 7मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पेंट में नजर आए।