Pics: पंजाबी फिल्म 'मर गए ओ लोको' का नया गाना 'आजा नी आजा' हुआ रिलीज़

By ललित कुमार | Updated: July 21, 2018 15:12 IST2018-07-21T15:12:46+5:302018-07-21T15:12:46+5:30

Next

लीजिए पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा एक बार फिर अपनी आवाज़ से दर्शकों को मदहोश कर रहे हैं।

गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'मर गए ओ लोको' का नया गाना 'आजा नी आजा' रिलीज़ कर दिया गया है।

यूट्यूब पर यह गाना अभी भी चार नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

जी हाँ हाल ही में रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक 55 लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा चुका है।

इस गाने के लिरिक्स खुद गुरु रंधावा ने लिखे और इस गाने को गया भी गुरु ने ही है।

इस गाने में गिप्पी ग्रेवाल और सपना पब्बी के बीच जबरदस्त लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं।

फिल्म में बिन्नू ढिल्लन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म के पोस्टर और टीज़र पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है।

बता दें कि यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी।