IB71 Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर IB71 ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़
By संदीप दाहिमा | Updated: May 16, 2023 17:48 IST2023-05-16T17:45:45+5:302023-05-16T17:48:50+5:30

एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म IB71 सिनेमाघरों में 12 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

फिल्म IB71 की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध से पहले के एक सीक्रेट मिशन को लेकर है।

फिल्म के दूसरे दिन और तीसरे की कमाई को छोड़ दें तो फिल्म धीरे-धीरे फीकी पड़ती नजर आ रही है।

फिल्म IB71 ने चौथे दिन 1.07 करोड़ की कमाई की है, वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 3.18 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म 9.53 करोड़ कमा चुकी है।

















