1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर बांद्रा के रेस्तरां में लंच एन्जॉय के स्पॉट हुईं।2 / 8इस दौरान नुसरत ब्लैक स्ट्रिप टॉप और डेनिम शॉर्ट में दिखीं।3 / 8नुसरत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' और 'तुर्रमखां' की शूटिंग में व्यस्त हैं।4 / 8नुसरत फिल्म 'तुर्रमखां' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।5 / 8फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में नुसरत आयुष्मान खुराना और अरबाज खान के साथ लीड रोल में दिखेंगी।6 / 8नुसरत आखिरी बार फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नजर आईं थी।7 / 8इस फिल्म में नुसरत के साथ लीड रोल में कार्तिक आर्यन और सनी सिंह थे।8 / 8नुसरत अपने स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी फेमस हैं।