1 / 8जाह्नवी कपूर एक और नई फिल्म के साथ फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं। जाह्रवी कपूर की अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल के ट्रेलर का फैंस को काफी समय से इंतजार था। 2 / 8फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। फिल्म के पोस्टर के बाद से ही ट्रेलर को लेकर उत्सुकता थी।3 / 8गुंजन सक्सेना का अब दमदार ट्रेलर पेश कर दिया गया है। ये ट्रेलर फैंस को अपनी तरफ खींचने वाला है। फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।4 / 8गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर जबरदस्त रूप में दिखाई दे रही हैं।5 / 8जाह्नवी भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर के रोल को बखूबी निभाती नजर आ रही हैं। 6 / 8फिल्म के ट्रेलर को देख पता चल रहा है कि गुंजन सक्सेना की जिंदगी को बारीकी से दिखाने पर जोर दिया गया है। 7 / 8ट्रेलर से साफ पता लगता है कि कैसे गुंजन बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखती है। उनके इस सपने को पूरा करने में उनके पिता पूरा योगदान देते हैं।8 / 8इतना ही नहीं ट्रेलर में करगिल युद्ध की भी कुछ झलकियां देखने को मिल रही हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं।