1 / 7फिल्म गन्स ऑफ बनारस 'बनारस' के पृष्ठभूमि पर बनाई हुई है जो एक एक्शन फिल्म है2 / 7हाल ही में इसकी स्क्रीनिंग में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट आरती सिंह पहुंची थीं3 / 7एक्टर करन नाथ का रावडी लुक देखकर ये कहना गलत नही होगा कि आ गया है बॉलीवुड का नया एंग्री यंग मैन। 4 / 7 फिल्म का ट्रेलर तो पहले ही आउट हो चुका है।5 / 7। वहीं फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई जहां नजर आए बीटाउन सेलेब्स।6 / 7ट्रेलर में करण के तेवर और उनका रावड़ी अंदाज़ देखते ही बना 7 / 7बतौर अभिनेता भले की ये करण की पहली फ़िल्म हैं लेकिन जनाब एक बाल कलाकार के तौर पर फ़िल्म मि. इंडिया में अपना कमाल दिखा चुके हैं।