Gold New Song: अक्षय कुमार ने कहा 'चढ़ गई है', इसके बाद जो हुआ इन तस्वीरों में देखें
By ललित कुमार | Updated: July 12, 2018 14:47 IST2018-07-12T14:47:23+5:302018-07-12T14:47:23+5:30

लीजिए अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के एक और गाना 'चढ़ गई है' आज मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है।

अब इस गाने का नाम सुनते ही आपको कुछ न कुछ भनक को लग ही गई होगी, जी हाँ इस गाने में अक्षय टल्ली होकर नाचते दिख रहे हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं अक्षय कुमार इस गाने में मौनी रॉय के साथ धमाल मचाते नजर आए हैं।

फिल्म 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी।

बता दें इस गाने में अक्षय शराब पीकर कर डांसर जमकर डांस करते हैं।

इस गाने को आवाज विशाल ददलानी ने दी है।

इसे कंपोज किया है जिगर और सचिन ने।

इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक दोनों ही इसके म्यूजिक के साथ एक मेल खा रहे हैं।

इससे पहले इस फिल्म का एक और गाना 'नैनों ने बांधी' रिलीज हुआ है।

फिल्म वर्ष 1948 में लंदन में 14वें ओलिम्पिक खेलों में भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने के बारे में है।

मौनी रॉय इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।


















