GHKKPM: 24 घंटो में सई देगी विराट को झटका, पाखी को मिल जाएगा सई का जवाब

By संदीप दाहिमा | Published: April 10, 2023 09:59 PM2023-04-10T21:59:16+5:302023-04-10T22:01:45+5:30

Next

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आपको देखने को मिलने वाला है की पाखी कैसे सई को दूरसी औरत कहकर अपना गुस्सा निकालती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं आपने देखा की कैसे विराट सई को प्रोपोज करता है और अपने दिल की बात कहता है मगर सई कोई जवाब नहीं देती। (फोटो- इंस्टाग्राम)

विराट सई को जवाब के लिए 24 घंटो का समय देता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं सई पाखी और विनायक का उतरा हुआ चेहरा देखती है और परेशान हो जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

रिपोर्ट्स की माने तो सई सत्या के साथ कुछ शर्ते रखकर शादी कर लेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)