1 / 7दुनिया भर में कोरोनावायरस की वजह से लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं.2 / 7लगातार बॉलीवुड सेलेब्स जनता को सुरक्षित अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं. 3 / 7सयानी गुप्ता ने सेकेंड मैरिज डॉट.कॉम से अपने कैरियर की शुरूआत की थी. 4 / 7सयानी गुप्ता को एक्टिंग के अलावा गाने का भी शौक है.5 / 7सयानी गुप्ता फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ के साथ निर्माण जगत में कदम रखने जा रही हैं।6 / 7फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ की शूटिंग सात लोगों की एक टीम ने हिमालय की चोटी पर 26 दिन में की है। 7 / 7सयानी गुप्ता इस फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। सयानी गुप्ता ट्रेंड से हट कर रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं.