1 / 7'मिस इंडिया अर्थ' रहीं तन्वी व्यास ने शादी कर ली है। तन्वी व्यास ने अपने प्रेमी अभिनेता हर्ष नागर के साथ शादी की है। 2 / 7 दोनों की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं।3 / 7दोनों ही शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, फैंस को इनका अंदाज खासा पसंद आया है4 / 7तन्वी की हर्ष से मुलाकात पहली बार मुंबई में एक शॉर्ट टर्म एक्टिंग कोर्स करने के दौरान हुई थी।5 / 7दोनों शादी के बाद अब 2 रिसेप्शन देंगे, एक दिल्ली में जहां परिवार के लोग शामिल होंगे और वहीं दूसरा रिसेप्शन मुंबई में देंगे जहां मनोरंजन जगत के लोग शामिल होंगे।6 / 7इस शादी में फेमस एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी शामिल हुई हैं7 / 7तन्वी और हर्ष की पहली मुलाकात साल 2009 में एक्टिंग कोर्स करने के दौरान हुई थी। इसके बाद इनके बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं और अब इन दोनों ने 12 दिसंबर को शादी रचा ली है।