1 / 7बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अदा शर्मा हाल ही में अपना रेड कारपेट का लुक शेयर किया है।2 / 7अदा शर्मा इन ग्लैमरस तस्वीरों में व्हाइट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं।3 / 7हाल ही में हुए एक इवेंट में अदा शर्मा पहुंची थीं और उन्होंने अपनी बॉडी पर गैलेक्सी इंस्पायर्ड पेंट किया हुआ था।4 / 7अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा है, 'बदन पे सितारे लपेटे हुए'5 / 7सोशल मीडिया पर उनके इस लुक पर अगल-अलग कमेंट्स आ रहे हैं।6 / 7अदा के कुछ फैंस ने तो उनके इस लुक के लिए उन्हें एलियन तक कह दिया।7 / 7सोशल मीडिया पर अदा शर्मा काफी ज्यादा पॉपुलर स्टार हैं और उनकी जबरदस्त फैन फोल्लोइंग भी है।