सुशांत सिंह राजपूत के डुप्लेक्स में शिफ्ट हुई अदा शर्मा ने बताया घर में क्यों नहीं है कोई फर्नीचर, कही ये बात, जानें

By मनाली रस्तोगी | Published: August 13, 2024 11:46 AM2024-08-13T11:46:58+5:302024-08-13T11:47:48+5:30

अदा ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने ये डुप्लेक्स खरीदा नहीं है बल्कि वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह यहां किराए पर रहती हैं। मालूम हो, सोमवार को अदा शर्मा अपनी आगामी फिल्मों की घोषणा करने के लिए विक्रम भट्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। 

Adah Sharma Reveals Why There's No Furniture In Sushant Singh Rajput's Mumbai Flat | सुशांत सिंह राजपूत के डुप्लेक्स में शिफ्ट हुई अदा शर्मा ने बताया घर में क्यों नहीं है कोई फर्नीचर, कही ये बात, जानें

सुशांत सिंह राजपूत के डुप्लेक्स में शिफ्ट हुई अदा शर्मा ने बताया घर में क्यों नहीं है कोई फर्नीचर, कही ये बात, जानें

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा फिल्म 'द केरला स्टोरी' से सुर्खियों में आईं।फिल्म की सफलता के बाद अभिनेत्री हाल ही में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हो गई हैं।ये 4 बीएचके अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लैंक बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा फिल्म 'द केरला स्टोरी' से सुर्खियों में आईं। फिल्म की सफलता के बाद अभिनेत्री हाल ही में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हो गई हैं। बता दें कि ये 4 बीएचके अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लैंक बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित है। इसके अलावा समुद्र के सामने वाला डुप्लेक्स एक छत के साथ आता है और कथित तौर पर इसकी कीमत करोड़ों में है। 

हालांकि, अदा ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने ये डुप्लेक्स खरीदा नहीं है बल्कि वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह यहां किराए पर रहती हैं। मालूम हो, सोमवार को अदा शर्मा अपनी आगामी फिल्मों की घोषणा करने के लिए विक्रम भट्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। 

इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने सुशांत का पुराना डुप्लेक्स खरीदा है या किरायेदार के रूप में रह रही हैं, इसपर अदा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने डुप्लेक्स किराए पर लिया था। उन्होंने कहा कि वह अपनी मां और दादी के साथ रहती है और दादी भी किराया चुकाने में योगदान देती हैं। 

उन्होंने कहा, "उस फ्लैट को किराये पर लिया गया है। 'द केरल स्टोरी' द्वारा कमाए गए 378 करोड़ रुपये मेरे नहीं हैं! सिर्फ मैं ही नहीं, मेरी दादी भी इसमें योगदान देती हैं।" अदा शर्मा ने तर्क दिया कि चूंकि वह भी वहीं रहती है, इसलिए वह किराया भी देगी। उन्होंने कहा, "मेरी मां काम नहीं करती, इसलिए वह योगदान नहीं देती, लेकिन वह हमारे लिए बढ़िया खाना बनाती हैं।" 

अदा शर्मा ने बताया कि उनके घर में फर्नीचर क्यों नहीं है

इस दौरान अदा शर्मा ने इस बात का खुलासा भी किया कि उनके घर पर फर्नीचर क्यों नहीं है। उन्होंने कहा, "इसका मतलब है कि मुझे जगह पसंद है। मुझे नृत्य करना पसंद है और जब मैं नृत्य करती हूं, तो मैं नहीं चाहती कि इसमें कोई बाधा आए। मुंबई में हम जगह के लिए भुगतान करते हैं और अगर मैं इतने खूबसूरत घर में रह रही हूं, तो मैं स्वतंत्र रूप से घूमना चाहूंगी! इसीलिए मेरे घर में कोई फर्नीचर नहीं है।"

बताते चलें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन इसी अपार्टमेंट हुआ था। तब से उनका माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट तब तक खाली रहा जब तक अदा शर्मा को 2023 में दिवंगत अभिनेता के घर के बाहर नहीं देखा गया।

Web Title: Adah Sharma Reveals Why There's No Furniture In Sushant Singh Rajput's Mumbai Flat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे