1 / 8फराह खान बॉलीवुड की जानी मानी निर्देशक और कोरियोग्राफर हैं।2 / 8फराह खान और शिरीष कुंदर ने बुधवार को अपनी शादी की 16वीं सालगिरह सेलिब्रेट की।3 / 8फराह खान के लिए बेहद खास फिल्म ‘मैं हूं ना’ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात निर्देशक शिरीष कुंदर के साथ हुई थी। फराह और शिरीष ने 9 दिसंबर 2004 में शादी की।4 / 8फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिरीष के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।5 / 8फराह खान ने तस्वीरें शेयर करते कैप्शन में लिखा, 'शादी की 16वीं सालगिरह मुबारक हो शिरीष कुंदर।'6 / 8फराह ने साथ ही लिखा, 'आप मुझसे युवा हैं, सुंदर और दुबले हैं, मुझसे कहीं ज्यादा फनी हैं और कभी-कभी आप मुझसे ज्यादा समझदार भी और मैं साल में एक बार ऐसा कहूंगी।'7 / 8फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।8 / 8फराह खान के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।