1 / 6अमिताभ बच्चन ने आज (11 अक्टूबर) को अपना 77वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मेगा स्टार के फैन्स ने अलग ही अंदाज में बिग बी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 2 / 6इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 3 / 6लेकिन 1973 में आई फिल्म जंजीर में पुलिस इंस्पेक्टर की उनकी भूमिका ने उन्हें एंग्री यंगमैन का तमगा दिलाया और उसके बाद दीवार और शोले जैसी फिल्मों ने उन्हें एक महान अभिनेता के तौर पर गढ़ दिया।4 / 65 / 6अमिताभ ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 1969 में मृणाल सेन की फिल्म 'भुवन शोम' से एक वायस नरेटर (नेपथ्य से आवाज देने वाला) के तौर की थी। यहां तक कि सत्यजीत रे ने भी अपनी फिल्म शतरंज के खिलाड़ी में अमिताभ बच्चन की आवाज इस्तेमाल किया था।6 / 6अमिताभ बच्चन ऐसे पहले अभिनेता से जिन्हें 1990 के दशक में 1 करोड़ रुपये ज्यादा फीस मिलती थी।