1 / 6Showtime Trailer: करण जौहर की वेब सीरीज 'शोटाइम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, सोशल मीडिया पर ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है।2 / 6शोटाइम ट्रेलर की शुरुआत में ही इमरान हाशमी एक्ट्रेस मौनी रॉय संग डांस करते नजर आ रहे हैं।3 / 6इसके बाद महिमा मकवाना टीवी शो में बोलती नजर आ रही हैं, इस सीरीज में कई फ़िल्मी सितारों को एक साथ दिखाया जा रहा है।4 / 6वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह को फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा शख्स दिखाया जा रहा है, सीरीज का डायलॉग चर्चा में है 'सिनेमा धंधा नहीं धर्म है'।5 / 6वेब सीरीज 'शोटाइम' 8 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।6 / 6सीरीज में इमरान हाशमी के साथ नसीरुद्दीशाह, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रेया सरन और विजय राज भी हैं।